डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा अनुपस्थित पाए गए इसी प्रकार एआरटीओ प्रशासन नरेश वर्मा समय से 45 मिनट लेट पहुंचे। डीएम ने अनुपस्थिति एआरटीओ का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिए।
15 एलईडी वर्ष 2018 से कार्यालय में रखी हुई
निरीक्षण के अवसर पर कार्यालय में साफ सफाई और जगह-जगह पर पसरी गंदगी देख व सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित 15 एलईडी वर्ष 2018 से कार्यालय में रखी हुई पाई गई जो कि जगह-जगह चौराहों पर लगनी थी 2018 से लगातार कार्यालय में रखे होना देख तथा कार्यालयों के मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जवाब न देने व कोई जानकारी ना होने पर जिला अधिकारी भड़क गए और एआरटीओ प्रशासन नरेश वर्मा पर कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी । कहा कि अगर सही से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो यहां से चले जाइए कोई जरूरत नहीं है।
फाइलों का रख रखाव सही से करने के निर्देश
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन कार्यालय के सभी पटलों का एक-एक करके जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन कार्यालय संभागीय निरीक्षक कार्यालय कर एवं पंजीयन कक्ष रिकॉर्ड रूम लाइसेंस कक्ष सहित अन्य कार्यालयों की एक-एक करके अलमारी खुलवा कर देखा और फाइलों का रख रखाव सही से करने के निर्देश दिए। कहा की कार्यालय में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए जो भी कार्य कराने के लिए व्यक्ति आता है तो उसे परेशान न किया जाए उसका कार्य समय से कर दिया जाए। कार्यालय परिसर में पवन कुमार मोनू सचिन चौधरी मनु पटल सहायक अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिया। कहा कि जल्द ही पुनः निरीक्षण किया जाएगा। यदि सुधार नहीं हुआ तो शासन को भी पत्र लिखा जाएगा ।