डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन एवं कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान/प्राधिकारी निकायों के सदस्यों एवं परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकांे की ब्लाक स्तरीय गोष्ठी में स्कूलों में कायाकल्प के तहत अधिक से अधिक काम कराने पर बल दिया।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की हिदायत
15 सितंबर को गोष्ठी ग्लोरियस रिसोर्ट जोया में अमरोहा देहात की ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति सैनी की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने प्रधानों से कायाकल्प के तहत स्कूलों में अधिक से अधिक कराने की अपील प्रधानों से की। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की हिदायत दी। उन्होंने शासन ने मिल रही सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की।
ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने सभी शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करने की नसीहत दी। एआरपी योगेश कुमार ने निपुण भारत मिशन के बारे में जानकारी दी। डीसी प्रशिक्षण प्रशांत कुमार ने शारद एप् एवं समर्थ एप के बारे में बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन एआरपी योगेश कुमार और राज्य पुरस्कार से सम्मानित हेमा तिवारी ने किया। इस मौके पर डीसी मिड डे मील मनोज कुमार, एआरपी सतेंद्र सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मुकेश चौधरी, डॉ. मुकेश पंवार, अनीस, मुर्सल, कंचल मसाली, सुशील नागर, धर्मेंद्र, योगेंद्र, अरुणा गोले आदि मौजूद रहे।