डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विकासखंड अमरोहा व नगर क्षेत्र अमरोहा की ग्राम प्रधानों/ स्थानीय प्राधिकरण एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण से संबंधित कार्यक्रम लोटस बैंक्विट हॉल, मखदूमपुर में आयोजित हुआ। इसमें विद्यालयों में शिक्षा व विकास को मिलजुल कर कार्य करने पर बल दिया।
निपुण भारत मिशन व आपरेशन कायाकल्प संगोष्ठी
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संविलयन विद्यालय मुकारी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।.कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रीमती रचना सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अमरोहा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा निपुण भारत मिशन व आपरेशन कायाकल्प संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण के उद्देश्यों को स्पष्ट किया गया। अनिल कुमार, एसआरजी द्वारा उपस्थित अतिथियों को डीबीटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा पर जोर
इसके पश्चात सतवीर सिंह, जिला समन्वयक( निर्माण )द्वारा विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण किए जाने पर प्रकाश डाला गय। ब्रजपाल सिंह, एआरपी द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा दिए जाने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
सहयोग का आश्वासन
मदनपाल सिंह ढिल्लों एडीओ (पंचायत) विकासखंड अमरोहा द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। महेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ ,अमरोहा ने ग्रामप्रधान तथा प्रधान अध्यापकों में आपसी सामंजस्य के साथ विद्यालय के विकास पर बल दिया.संगोष्ठी के अध्यक्ष गुरेंद्र सिंह ढिल्लों, ब्लॉक प्रमुख, विकासखंड अमरोहा ने विद्यालय में शिक्षा व विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।
सोनू कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र अमरोहा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त किया.
ये मौजूद रहे
ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण के इस कार्यक्रम में विकासखंड अमरोहा के प्रधानाध्यापकों,ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों के साथ विकास चौहान, विपिन चौहान, करतार सिंह, महेश कुमार, विवेक चौधरी, राजेश पांडेय, अरविंद कुमार, अनिल चौधरी ,कपिल चौहान आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह तथा श्रीमती डॉ.रमा रस्तोगी ने किया गया।