डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सूबे के ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूट (आजाद रोड निकट एचडीएफसी बैंक )का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई से ही तरक्की की राह खुलती हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होगा लाभ
अमरोहा नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा गया। जिसमे अमरोहा के समस्त विद्यार्थियांे के लिए अब बैंकिंग एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नगर के बाहर कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब अमरोहा में विद्यार्थी महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर अपने परिवार एवं नगर का नाम रोशन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/राज्यमंत्री ओम प्रकाश गोला, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, जेएस हिन्दू पीजी कालेज के प्रबन्ध समिति के मंत्री योगेश जैन, प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह, बीजेपी नेता भूप सिंह, मोनू यादव, विकी टंडन अंकित गुप्ता आदि अन्य नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विद्यार्थी महेंद्रा कोचिंग इंस्टीट्यूट शाखा के समस्त पदाधिकारियों डॉ. मनीष टंडन, डॉ. मयंक अरोड़ा, डा सलमान अख्तर, डॉ. गौतम अरोड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।