डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में जनपद अमरोहा स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की गीत व श्लोक अंत्याक्षरी तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
भाषण में आयुषी प्रथम
जिसमें जनपद के 9 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में 10, श्लोक अंत्याक्षरी में 13 तथा गीत प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में श्रीमद्यानंद गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा अमरोहा की छात्रा आयुषी ने प्रथम, अनुकृति ने द्वितीय तथा प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक अंत्याक्षरी में भी गुरुकुल चोटीपुरा की छात्राओं ने बाजी मारी। प्रथम स्थान शिवानी ने, द्वितीय राधिका ने तथा तृतीय स्थान वेदऋचा ने प्राप्त किया।
गीत प्रतियोगिता में वेदऋचा अव्वल
गीत प्रतियोगिता में भी गुरुकुल चोटीपुरा के विद्यार्थियों ने तीनों स्थान प्राप्त किए। जिनमें प्रथम वेदऋचा ने, द्वितीय नंदिनी ने और तृतीय स्थान निमिषा ने प्राप्त किया। जनपद संयोजक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जे.एस.हिंदू पीजी कॉलेज, अमरोहा के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय शाही वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल रायपुरिया, हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ बीना रुस्तगी, संयोजक डॉ अरविंद कुमार तथा निर्णायकों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
डॉ.सीमा शर्मा संग कई निर्णायक
हिंदू कॉलेज मुरादाबाद की संस्कृत विभाग की सहायक आचार्या डॉ.सीमा शर्मा एवं जे.एस. हिंदू कॉलेज अमरोहा की हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ बीना रूस्तगी गीत प्रतियोगिता में, तथा डॉ वीरेंद्र शुक्ला एवं डॉ.कृष्ण अवतार शर्मा भाषण प्रतियोगिता में, व डॉ अनुभा गुप्ता और डॉ कृष्ण कुमार झा श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। सभी निर्णायकों ने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा तथा और अधिक उत्कृष्ट तैयारी के मंत्र दिए। जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज के मुख्य अनुशासक डॉ नवनीत विश्नोई, हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विशेष कुमार राय, राजीव कुमार, डॉ. सविता राणा एवं मौहम्मद जावेद ने आगंतुक निर्णायक महानुभावों को माल्यार्पण कर एवं तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। जिया सैफ, पलक सागर और साक्षी ने संस्कृत में स्वागत गीत भी गाया।
मौजूद रहे
इस अवसर पर डॉ बबलू सिंह राजकिशोर शुक्ला, डॉ अनुराग पांडेय, डॉ.ज्ञानेश वर्मा, डॉ. मोहम्मद तारिक, नागेंद्र प्रसाद मौर्य तथा योगेंद्र सिंह आदि प्राध्यापकगण, जनपद के अन्य विद्यालयों से आए हुए शिक्षक डॉ कल्पना, अंजली यादव, नीतिका आर्या, संजीव आर्य, ममता दलेला, प्रवीणिका पाण्डेय, मोहित कुमार आदि तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के जनपद संयोजक डॉ अरविंद कुमार ने किया। संपूर्ण आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निर्देशन में तथा जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा विष्णु प्रताप सिंह व डॉ वीर वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के मार्गदर्शन में हुआ।