डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मंडी धनौरा के सतेंद्र रिजॉर्ट में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी जिसका विषय इंडिया से भारत की ओर था तथा शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद शर्मा ने की तथा संचालन शिवम पाराशर ब्लॉक महामंत्री धनौरा तथा मीनू पंवार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार तेजा ब्लॉक अध्यक्ष मंडी धनौरा रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों, मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा, एबीएसए धनौरा राजकुमार, मुख्य वक्ता अखिलेश कुमार संघ जिला प्रचारक रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें साथ ही मुख्य वक्ता अखिलेश कुमार ने अपने वक्तव्य में भारत के स्वर्णिम इतिहास को दोहराया।
शिक्षा ही राष्ट्र को समृद्ध बनाती
विधायक राजीव तरारा ने कहा है कि शिक्षा ही राष्ट्र को समृद्ध बनाती है तथा प्रत्येक शिक्षक को छात्र के अंदर ऐसे नैतिक तथा शैक्षिक गुण विकसित करने चाहिए कि वह समाज को प्रगति प्रदान कर सकें।
कार्यक्रम में विगत सत्र में सेवा निवृत हुए शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवराज सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त जिला तथा ब्लॉक पदाधिकारी रानी शशि दिवाकर कंचन अग्रवाल आकांक्षा मिश्रा जोगेंद्र सिंह लोकेश चौहान अजीत सिंह हरजीत दिवाकर,पवन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।