डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिंदी का महत्व
…………………………
हिन्दी भाषा बहु तार्किक, सभी गुणों की खान,
जहां आखर शब्दावली, अमृत कलश समान।1।
हिंदी में गुण बहुत हैं, जाने सकल जहान,
जैसे भाखैं लिख सकें, सरल सुगम आसान।2।
स्वर , व्यंजन का ज्ञान भी, हिंदी मुख बतलाय,
जिव्हा, ओष्ठ , तालव्य से, आखर कहत बुलाय।3।
मुख आकृति सम – विषम हो, उच्चारित करि देख,
हर अक्षर निर्माण को , सरल रेख की टेक।4।
ना मानो तो निरख लो, शबद – शबद गति भार,
शब्दों में अलंकार है , शब्द करें अहंकार।5।
हिंदी समुद्र अथाह है, विस्तारित संसार ,
सभी देश की चाहतें , अनुदित ग्रंथन सार।6।
देवनागरी लिपि लिखें , हिंदी हिन्द का प्यार,
आओ मिलकर सब करें, वृहद हिंदी प्रसार।7।
छंद , स्वछंद , व्याकरण , गुण रूपी श्रंगार ,
माथे पर बिंदी सजे , विलग हिंदी संसार ।8।
प्रजापति श्योनाथ सिंह ‘शिव‘
महेशरा , अमरोहा (उ0प्र0)