डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये आमजन से आगे आने का आह्वान किया तथा कहा कि सभी कार्य सरकारें नहीं कर सकती नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होती है। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण न करने की अपील की।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
कलेक्ट्रेड सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक सांसद कुवर दानिश अली की अध्यक्षता तथा चेयरमैन नगरपालिका परिषद अमरोहा श्रीमति शशी जैन, जिलाधिकारी बीके त्रीपाठी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे की उपस्थिति में हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात विजय राणा जी यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री अनिल कुमार जग्गा , शेर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नासीर अली फईमनवी इकबाल अहमद खान रमेश विरमानी विेवेक शर्मा बीएसए गीता वर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सुधारात्मक कार्याे की समीक्षा
बैठक में सर्वप्रथम जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव महेश कुमार शर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बैठक का एजेन्डा तथा पिछली बैठक का कार्यव्रत पढकर सुनाया। जिस पर प्रथम सांसद/अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के सक्षम अधिकारिओं से दुर्घटना सम्भावित स्थानो ब्लैक स्पाट पर किये गये सुधारात्मक कार्याे की समीक्षा की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहें निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर सवाल किये तथा गजरौला में लम्बित पड़ी पुलिया का निर्माण ना होने के कारण अपनी नाराजगी व्यक्त की।
अनिल जग्गा ने सीएमओ को घेरा
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने प्रश्न उठाया कि सड़क दुर्घटनाओ में घायल व्यक्ति का जीवन बचाने में स्वास्थ विभाग की बडी भूमिका हैं जोकि एक गम्भीर विषय हैं परन्तु स्वास्थ विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी पिछली कई बैठको में स्वयं ना आकर अपने प्रतिनिधि को ही भेजते हैं जबकि आज की बैठक सासंद की अध्यक्षता में निर्धारित थी। यह गैर जिम्मेदाराना हैं। 108 एम्बूलेन्स का रिस्पॉस टाइम भी पहले की अपेक्षा खराब हुआ है। इसी क्रम में अनिल कुमार जग्गा ने सरकारी शव वाहन का मुददा भी उठाया कि उक्त वाहनो का दुरुपयोग किया जाता हैं इनका सोशल ऑडिट किसी ईमानदार व्यक्ति से कराया जायें। इस पर बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी द्वारा जॉच कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
सड़क पर अतिक्रमण न करें
बैठक के अन्त में अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण कोई ना कोई नागरिक ही करता हैं जोकि बाद में दुर्घटना का कारण बनता हैं जब परिवार का कोई सदस्य इस प्रकार की किसी पीड़ा का सामना करता हैं तब उसे उसका महत्व समझ में आता है। उसी के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा मानको में किसी प्रकार की कोताही ना हो तथा हाईवे पर पेट्रोलिंग बढानें के निर्देश दियें।
10 पुलिस थानों को उपकरण हेतु प्रस्ताव
अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सांसद के समक्ष ड्रिंक एण्ड ड्राइव का मामला उठाया तथा कहा कि तेज रफ्तार पर लगाम के साथ साथ ड्रिंक कर वाहन चलाने वालो की पहचान करने से भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी लेकिन जनपद पुलिस एवं परिवहन विभाग के पास संसाधनों की कमी हैं अगर सांसद निधि से बै्रथएनालाइजर और स्पीड राडार उपलब्ध करा दिये जाये तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। इस पर माननीय सासंद/ अध्यक्ष महेादय द्वारा स्वाकृति प्रदान कर दी तथा 10 पुलिस थानो को उपकरण हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया।