डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नीट में 444 रैंकर लिटिल स्कालर्स एकेडमी की पूर्व छात्रा कृति सौम्या का विद्यालय में स्वागत करते हुए शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृति ने अपने जूनियर साथियों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की सीख दी।
हर क्लास में श्रेष्ठता साबित की
गौरतलब है कि कृति सौम्या ने सत्र 2021-22 की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय टॉप किया था बल्कि नर्सरी से कक्षा 12 तक की प्रत्येक परीक्षा में अपने को श्रेष्ठ साबित करने का सिलसिला बरकरार रखा। कृति सौम्या ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को मन लगा कर प्लानिंग के साथ लक्ष्य तक पहुचनें के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पढाई के लिए दैनिक रूप से समय की पाबन्दी का ध्यान रख रात्रि में देर तक पढने की अपेक्षा प्रातः जल्दी उठ कर अध्ययन करें। अधिक से अधिक सेल्फ स्टडी और स्कूल की पढाई पर ध्यान दें, संयमित और पौष्टिक भोजन लें, जहाँ तक संभव हो मोबाइल से दूर रहे, सेल्फ स्टडी के दौरान आने वाली प्राब्लम्स को अपने सब्जेक्ट टीचर के साथ साझा करें और आगे बढें।
कुछ कर गुजरने की ओर प्रेरित किया
कृति की माता अंजू रानी और पिता ब्रजपाल सिंह बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं । उनके पिता श्री सिंह ने उपस्थित बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेतु पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की माली हालत और परिस्थितियों का हवाला देकर कुछ कर गुजरने की ओर प्रेरित किया ।
कृति परिश्रमी, अनुशासित और सौम्यता से लवरेज
इस अवसर पर कृति सौम्या ने एम.बी.बी.एस. के बाद एम.एस. और फिर न्यूरो सर्जरी में शोध कार्य करने की इच्छा जाहिर की। नीट में उनका परसेंटाइल 99.975 रहा और उन्होंने 720 में से 686 अंक प्राप्त किए। तैराकी और रोचकता पूर्ण उपन्यास पढना कृति सौम्या की हॉबी है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अनुराधा ने कृति सौम्या की प्रशंसा करते हुए बच्चों को बताया कि वह परिश्रमी, अनुशासित और सौम्यता से लवरेज रहते हुए आगे बढती रही हैं । उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों का आह्वान किया कि वह भी उनसे प्रेरित हों। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने कृति सौम्या सहित उनके माता पिता का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप- प्रधानाचार्य डॉ. शुभ्रा सक्सेना ने किया गया। तदोपरांत विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अपने – अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।