डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिंदी दिवस के अवसर पर जे.एस. हिंदू पी जी कॉलेज अमरोहा में हिंदी भाषा एवं साहित्य वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वीर वीरंेद्र सिंह ने कहा कि हिंदी में अनेकता में एकता स्थापित करने की शक्ति है।
हिंदी देश की आत्मा हैः डॉ. बीना रुस्तगी
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया, छात्रा ज़िया सैफ ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा में अनेकता में एकता स्थापित करने की असीमित शक्ति है, यह राष्ट्र की सभी भाषाओं में सामंजस्य स्थापित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हो रही है। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ बीना रूस्तगी ने कहा कि मैं उस दिन की प्रतीक्षा में हूँ जब विश्व में हमारी पहचान हिंदी भाषा से होगी, उन्होंने कहा कि हिंदी देश की आत्मा है इसके अस्तित्व की सतत रक्षा के लिए इसे व्यवहार में लाना आवश्यक है।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
महाविद्यालय के मुख्य अनुशासक डॉ नवनीत विश्नोई ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसी में हम अपने जीवन स्वप्न देखते हैं उन्हें अनुभव करते हैं और अपने प्रयासों से उन्हें अपने जीवन में साकार करते हैं। डॉ. बबलू सिंह ने कहा कि हिंदी व्यापक भाषा है विश्व में सर्वाधिक समाचार पत्र इसी भाषा में प्रकाशित होते हैं ।अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीरज त्यागी ने कहा कि भाषाओं में स्वतः सामंजस्य की शक्ति होती है हमें किसी भी भाषा की आलोचना की अपेक्षा अपनी भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करना चाहिए। इसी क्रम में डॉ. अरविंद शास्त्री, डॉ रणदेव सिंह, डॉ. विशेष कुमार राय, डॉ. मोहम्मद जावेद, डॉ. राजीव कुमार ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सविता एवं डॉ ऋतुराज यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ संगीता धामा, डॉ मुकेश सिंह, डॉ अरविंद, डॉ. मो. तारीक, डॉ गीतांजलि,डॉ सबीना लकी, डॉ नीरज चौहान, डॉ नागेंद्र मौर्य,डॉ ज्ञानेश कुमार वर्मा डॉ अनुराग पांडे एवं गीतेश कुमार अग्रवाल जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों कोमल, दीपिका, राहुल राणा, शोएब, इकरा एवं विपिन ने अपनी प्रस्तुतियां दी।