डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सोमवार को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के सभी पदाधिकारियों ,सदस्य गणों द्वारा जगदीश सरन हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा के रामलीला प्रांगण में भूमि पूजन कर सभी इष्ट एवं देवी देवताओं का स्मरण किया गया।
विभिन्न देवी देवताओं का स्मरण
हरिद्वार से आए पंडित कैलाश शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना एवं माता लक्ष्मी जी एवं ठाकुर जी की पूजा की गई , उसके बाद सभी नव ग्रहों, धरती माँ , भगवान इंद्र देव जी , व भगवान शंकर एवं राम जी एवं उनके अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का भी स्मरण कर , हवन आयोजित कर आहुतियां डाली गई आह्वान कर उनसे प्रार्थना की गई कि 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ होने जा रहे आदर्श रामलीला महोत्सव 2022 सकुशल संपन्न हो। उसके पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम का स्मरण करते हुए खुदाल द्वारा गड्ढा कर टेण्ट का कार्य प्रारंभ किया गया।
26 सितंबर से शुरू होगी रामलीला
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि इस वर्ष आदर्श रामलीला महोत्सव बहुत ही सुंदर ,अद्भुत, अद्वितीय ऐतिहासिक होने जा रहा है। जिसमें अमरोहा में डबल स्टेज की रामलीला 120 फिट लंबे एवं 50 फिट चौड़े विशाल मंच पर रंग मंच के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विशाल एवं विराट रामलीला का मंचन किया जायेगा। साथ ही साथ इस वर्ष की आदर्श रामलीला महोत्सव 2022 जो 26 सितंबर को रात्रि 8बजे मुकुट पूजा से आरंभ होगी।
डीएम बीेके त्रिपाठी मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में डीएम बीके त्रिपाठी व एसपी आदित्य लांग्घे व कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती शशि जैन (अध्यक्षा नगरपालिका परिषद अमरोहा) व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र नागपाल (पूर्व सांसद अमरोहा ) व डॉ. हरिसिंह ढिल्लो (शिक्षक विधायक) व ऋषिपाल नागर (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरोहा ) व श्री ओमप्रकाश गोला (अध्यक्ष/राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड ) व तरुण राठी (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड) व सचिन चौधरी (समाजसेवी अमरोहा ) व गुरिंदर ढिल्लो (ब्लॉक प्रमुख अमरोहा) एवं जिला अमरोहा के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
दशहरा मेला 5 अक्टूबर को
कमेटी के महामंत्री शार्दूल अग्रवाल ने बताया की आदर्श रामलीला महोत्सव सन 2022का शुभारंभ दिनांक 26 सितंबर से 06 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन आदर्श रामलीला का आयोजन भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जो शाम 8 बजे से 8.30 बजे तक व रात्रि 8.30 बजे से 12 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा व 05 अक्टूबर को हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा की बाहर वाली फील्ड में (दशहरा मेला )जिसमे रावण , कुंभकर्ण , मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा मनमोहक आतिशबाजी व दशहरा स्टेज पर नैना आर्ट ग्रुप मुरादाबाद द्वारा रात्रि 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । भगवान राम द्वारा रावण के दहन से पूर्व रावण के 10 कटे शीश के रूप में बड़े गुब्बारे हवा में उड़ा कर प्रदर्शित किए जाएंगे जो सभी दर्शकों का मन मोह लेंगे ।
भूमि पूजन मंे मौजूद रहे
भूमि पूजन के मौके पर कमेटी के संरक्षक रमेश कुमार कालू,रमेश चंद्र गोयल,रविराज सरन ,अनिल टंडन,विनोद गुप्ता,अजय अग्रवाल,विजय शंकर अग्रवाल अध्यक्ष विशाल गोयल , कोषाध्यक्ष कुँवर विनीत अग्रवाल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल, प्रेम नारायण रघुवंशी, संजीव सैनी ,रामौतार शर्मा,अमित रस्तोगी ,अरुण सरन ,सुमित सरन, विवेक अग्रवाल, अभय आर्य , अशोक गुप्ता, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ,विमल यादव,संजीव यादव,मनुज गोयल ,संजीव गोयल, मनोज माहेश्वरी, संजीव रघुवंशी , प्रवीण अग्रवाल,सलिल नाथ गोयल,अजय चतुर्वेदी,सुबोध रस्तोगी, मनु कमल गुप्ता,अभय सिंघल, शशि प्रकाश,सरदार अमरिंदर सिंह,गौरव गोयल एडवोकेट, राहुल कुशवाह ,रवि कुशवाह ,रामगोपाल ,अनुज शर्मा, नितिन राजपूत, फकीर चंद यादव , सरदार हरजीत सिंह , अचल अग्रवाल , दीपक कुशवाह,सौजन्य गुप्ता ,अंश अग्रवाल , प्रभव गोयल ,आदि लोग उपस्थित रहे।’