डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डीएम ने राज्य पुरस्कार प्राप्त डॉ. आकाश अग्रवाल संग उनकी मां शिक्षिका/प्रख्यात समाजसेविका सविता अग्रवाल और पत्नी शिक्षिका शालिनी गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
सुधीर राणा को राज्य पुरस्कार
इस समारोह में जिले भर के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को आमंत्रित किया गया।
इस वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सुधीर राणा को और 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ. आकाश अग्रवाल को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मिलित रूप से सम्मानित किया गया।
50 से अधिक टीचर्स का सम्मान
इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक से दो दो अध्यापकों, पांच एआरपी और जिले के तीनो एसआरजी को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव और जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक बंसल के सहयोग से हुआ। गुलशन गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार, अरुण कुमार जिंघाला,विनय कुमार,अंकित राणा,अरुण प्रकाश,पूनम रानी,प्रगति शरण, चरनजीव शर्मा, इला चौहान,मुकेश कुमार सहित 50 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया एवं बड़ी संख्या मे अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।