डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल मंे शिक्षक ब्रजपाल सिंह और शिक्षिका अंजू रानी की मेधावी बेटी कृति सौम्या ने नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 444 रैंक प्राप्त की है। अब वह देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।परिवार में खुशी का माहौल है।
पढ़ाई के प्रति गंभीर और हर क्लास में टॉपर
गौरतलब है कि कृति सौम्या ने इस वर्ष लिटिल स्कालर्स एकेडमी अमरोहा से इंटर की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों से पास कर टॉप किया था। उनको जिले में दूसरा और सीबीएसई देहरादून रीजन में चौथा स्थान मिला था। वह हाईस्कूल में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर रही थी। लिटिल स्कालर्स एकेडमी के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल और प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा ने कृति की इस उपलब्धि पर प्रंशसा व्यक्त करते हुई बधाई दी। उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर थी और हर क्लास में टॉपर रही है।
कृति के पिता ब्रजपाल सिंह अमरोहा ब्लाक मंे एआरपी हैं मूलतः कंपोजिट विद्यालय रजबपुर में सहायक अध्यापक हैं। माता अंजू रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में सहायक अध्यापिका हैं। छोटा भाई शौर्य तेजस भी लिटिल स्कालर्स एकेडमी में कक्षा सात में पढ़ता है।
न्यूरो साइंस में रिसर्च करेंगी
कृति ने बताया कि वह एमबीबीएस के बाद एमएस और फिर न्यूरो साइंस में रिसर्च करेंगी। नीट में उनका परसेंटाइल 99.975 रहा। उन्होंने 720 में से 686 अंक हासिल किए। तैराकी की शौकीन कृति ने इन दिनों रोचकता पूर्ण उपन्यास भी पढ़ने शुरू किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
बीएसए गीता वर्मा ने का संदेश
बीएसए गीता वर्मा ने भी कृति सौम्या की सफलता पर बधाई देते हुए उनके शिक्षक माता पिता से अपील की है कि अपने स्कूल के बच्चांे को भी ऐसी ही पढ़ाएं जिससे वह भी आगे बढ़े और नाम रोशन करें।