डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जे.एस. हिंदू पी.जी. कॉलेज, अमरोहा में शिक्षक दिवस पर अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक पर्व के तहत चिन्हित कार्यक्रमों को 5 से 9 सितम्बर के मध्य संचालित किया जाएगा। अभिनंदन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आचार्यों को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक ही हमें जीवन में सफल होना सिखाते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद सियादात नकवी, पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग तथा डॉ पी.के. जैन, डॉ वंदना रानी गुप्ता, डॉ सुधांश शर्मा, डॉ वी.बी. बरतरिया पूर्व प्राचार्यगण एवं डॉ एस.के. सिंह, पूर्व सहायक आचार्य, मनोविज्ञान विभाग को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया
अतिथियों ने इस अवसर पर महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए शैक्षिक उन्नयन हेतु उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की। जीवन में शिक्षकों की सीखों का महत्व, पुस्तकों एवं महाविद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि संसाधनों का सदुपयोग एवं सहपाठी विद्यार्थियों के सह अध्ययन के लाभों पर मंच से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक हमें जीवन में सफल होना सिखाते हैं तथा किसी भी स्थिति में वह अपनी भूमिकाओं से निवृत्त नहीं हो सकता, अर्थात् वह सदैव शैक्षिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए शिशु रूपी समाज को समृद्ध करता रहता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अरविंद कुमार, विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ अनिल रायपुरिया, डॉ बीना रुस्तगी, डॉ बबलू सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, निखिल दास, डॉ मनन कौशल, डॉ नवनीत कुमार, डॉ अनुराग कुमार पाण्डेय, डॉ जितेंद्र कुमार, श्री ज्ञानेश कुमार वर्मा, डॉ पीयूष शर्मा, राजकिशोर शुक्ला, हिमांशु शर्मा, डॉ आभा सिंह, डॉ संगीता धामा, डॉ सविता, डॉ मोहम्मद तारिक, डॉ राजनलाल, नागेंद्र प्रसाद मौर्या, डॉ विशेष कुमार राय, ऋतुराज यादव इत्यादि शिक्षक गण एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्रायें व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सभागार में मौजूद रहे।