डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज के अग्रसेन जयंती महोत्सव मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
29 अक्टूबर को सुबह अग्रवाल समाज की ओर से अमरोहा शहर में महाराजा अग्रसेन और विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल रहे। रात को निशा पैलेस में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राहुल बंसल एवं एडवोकेट बी डी अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में विजय शंकर अग्रवाल एवं गिरीश चंद्र अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में संरक्षक योगेश चंद्र सर्राफ अध्यक्ष राजनाथ गोयल महामंत्री डॉ अनिल रायपुरिया कोषाध्यक्ष शंभू दयाल अग्रवाल, विपुल अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका पूजा अग्रवाल निधि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नूतन गुप्ता, अचल अग्रवाल, मनुज गोयल, वंशिका गुप्ता, रुचिन मित्तल, पंखुरी मित्तल, रवि मित्तल आदि ने सहयोग किया। संचालन मुकेश अग्रवाल और डॉ अनिल रायपुरिया ने किया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्रओं, बाल शक्तियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नवयुगल दंपति और वरिष्ठ दंपति को भी सम्मानित किया गया।
अग्रवाल समाज ने मेधावियों को किया सम्मानित
