डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लिटिल स्कोलर्स एकेडमी के छात्रों का चयन आई.आई.टी और एन.आई.टी में होने पर विद्यालय की ओर से स्वागत और शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
सत्र 2020-21 के छात्र विक्रांत सिंह आई.आई.टी रुड़की और सत्र 2021-22 के छात्र जतिन वरुण एन.आई. टी. रुड़की में चयनित हुए हैं । एल.एस.ए के छात्र छात्राओं का इन परीक्षाओं में खुद को श्रेष्ठ साबित करने का सिलसिला बरकरार है।
मन लगा कर प्लानिंग के साथ पढ़ें
इस अवसर पर विक्रांत सिंह ने विद्यार्थियों को मन लगा कर प्लानिंग के साथ लक्ष्य तक पहुचनें की बात कही और प्रातः जल्दी उठ कर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया। विक्रांत ने अधिक से अधिक सेल्फ स्टडी और स्कूल की पढाई पर ध्यान देने को महत्वपूर्ण बताया। विक्रांत ने बताया की अपनी तैयारी के दौरान उन्होंने स्मार्ट फ़ोन का बिलकुल इस्तेमाल नहीं किया जिससे वे एकाग्रता से अपनी पढाई कर सके।
जतिन वरुण ने कहा कि इच्छाशक्ति ही आपको जीवन में आगे ले जाने का काम करती है। पढाई को गंभीरता से लेना किसी भी छात्र का कर्तव्य होता है। उन्होंने कहाँ की मैंने ये कामयाबी बिना किसी कोचिंग के हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
कड़ी मेहनत से ही मिलता लक्ष्य
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा ने दोनों ही छात्रों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को बताया कि कड़ी मेहनत से ही जीवन के लक्ष्य को पाया जा सकता है। उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों का आह्वान किया कि वह भी उनसे प्रेरित हों विद्यालय के प्रबंधक डॉ० गिरीश बंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों चयनित छात्रों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. शुभ्रा सक्सेना सहित सभी शिक्षक-गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सुनील जोशी ने किया।