डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद की 24वीं तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सोमवार को राजकीय मिनी स्टेडियम में विधान परिषद सदस्य डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त एवं डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने किया।
मिनी स्टेडियम में हुआ आयोजन
मिनी स्टेडियम में जनपदभर से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंम सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथियों ने मां शारदा के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। अतिथियों ने आसमान में गुब्बारे और कबूतर छोडक़र प्रतियोगिता के शुभारंम की घोषण की। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च फास्ट किया। जिसकी सलामी दोनों अतिथियों ने ली। एनसीसी कैडेट्स के पीछे नौ संकुल में विभाजित जिलेभर के खिलाडिय़ों ने भी मार्च फास्ट में लिया।
खेल जीवन को सही रास्ते पर ले जाने माध्यमः व्यस्त
विभिन्नों के स्कूलों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनपद के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आठ सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में विजयी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र भेंट किए।
कार्यक्रम को संबोधित विधान परिषद सदस्य डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा खेल जीवन को सही रास्ते पर ले जाने तथा शारीरिक रूप से व्यक्ति को मजबूत करने का उत्तम माध्यम है। खिलाडिय़ों में निष्ठा, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना मजबूत होती है तथा वह राष्ट्र निर्माण में निर्णायक योगदान देते है।
सरकार खेलों को बढ़ावा दे रहीः ढिल्लो
अपने उद्बोधन में शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने खेलों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है इसके लिए कई योजनाओं का शुभारंम किया गया तथा देश एवं विदेश में नाम रोशन वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर दिए गए है। उन्होंने आयोजन की सरहाना करते हुए कहा कि इससे जनपद की शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक विद्धा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा।
वित्तविहीन स्कूलों को पर्याप्त अवसर देंः बसंत
वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत सास्तवत ने खेलों में वित्तविहीन स्कूलों को पर्याप्त अवसर देकर भेदभाव की भावना को समाप्त करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक कार्याे के विकास के लिए वित्तविहीन स्कूलों द्वारा हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेश सिद्धू ने अतिथियों, स्कूल प्रबंधकों, खिलाडिय़ों, प्रधानाचार्या व व्यायाम शिक्षकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, धर्मसिंह, स्नेह लता, सुरेंद्र कुमार चिकारा, हाजी बब्बू मंसूरी, हरिओम शर्मा, चंचल सिंह, मूलचंद गिल, रविराज सिंह, शहवाज अंसारी, मोमराज सिंह, महेश चौहान, वीपी सिंह, डॉ.अनुज कुमार, दिवाकर शर्मा, लकी चौधरी, सुमित कुमार, कोमल सिंह, खुर्शीद जैदी, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन मदनपाल आर्य, साहित्य कुमार प्रभाकर, वीके शुक्ला तथा शाहनवाज अंदाज अमरोहवी ने संयुक्त रुप से किया।