डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नोडल अधिकारी अमरोहा/आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में तिगरी गंगा मेला की तैयारियां की समीक्षा बैठक तिगरी में आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने मैप के अनुसार तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी अवगत कराया। नोडल अधिकारी ने कहा कि मेला का समय बढ़ाने पर विचार किया जाए मेला का समय 15 दिन या 1 माह किया जा सकता है।
मेला में स्वच्छ संस्कृति गतिविधियों को मंच मिले
उन्होंने कहा कि मेला में स्वच्छ संस्कृति गतिविधियों को मंच मिले इसके लिए प्रयास किया जाए । कहा की गजरौला की महायोजना बनने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है स्वीकृत हो जाने पर क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी नल लगाए जाएं उनमें पानी की टेस्टिंग अवश्य किया जाए पीने योग्य पानी होना चाहिए । अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी की निर्देशित करते हुए कहा कि रोड बनाने का कार्य में तेजी लाई जाए। मेला स्थल में 35 से 40 मचान बनाए जाएंगे इनमें 16 पूर्ण हो गए हैं इसी प्रकार 2000 शौचालय बनाए जाएंगे।
25 लाख श्रद्धालु मेले में आएंगे
डीएम ने कहा कि मेला का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए इस बार लगभग 25 लाख श्रद्धालु मेले में आएंगे। मेला स्तर पर अभी भी फसल कटाई का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को टाइट करते हुए उप जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भगवान सरण अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी राजीव राज अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।