डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे.एस. हिंदू पी.जी. कॉलेज, अमरोहा द्वारा यशस्वी संस्थापक/दानवीर साहू जगदीश सरन की 124 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
पेश हैं कुछ झलकियां
अंधियारों में शब्द ज्योति का उजियारा गाता हूं मैं
धरती से आतंकवाद का निपटारा गाता हूं मैं
मेरी कलम कामना गाती है सबकि खुशहाली की
लेकिन दिल में आग भरी है दुनिया की बदहाली की
-डॉ हरिओम पंवार
उमरिया एक सड़क वीरान
कहां है मंजिल किसको ध्यान
- राजीव राज
मैं तेरे नाम हो जाऊं तू मेरे नाम हो जाए
मैं तेरे नाम हो जाऊं तू मेरे नाम हो जाए
राधा सा मीरा सा विरह मंजूर है मुझको
बनू मैं रुकमणी तेरी तू मेरा श्याम हो जाए
-अनामिका जैन अंबर
कवि सम्मेलन का भाव प्रवीण एवं कुशल संचालन सौरभ जैन सुमन द्वारा किया गया। इस अवसर पर काव्य पाठ करते हुए आपने
काश्मीर में हो रही पण्डितों की अनवरत हत्या पर कहा
राष्ट्रभक्ति के पृष्ठों से तुम नाम भले कटवा देना
मेरे जिस्म के टुकडे चीलों कंवों को खिलवा देना
मैं कहता हूँ एक बार कश्मीर भी दे दो योगी को
आतंकवाद यदि बचे तो मुझको इन्चों में कटवा देना
-सौरभ जैन सुमन
कांग्रेसी तुम्हें देख देख कर पुकारते हैं
इंदिरा जी जैसी तस्वीर लगती हो तुम
भाषण वालों ने कहा तुम्हें नहीं छोड़ने के
क्योंकि हमको तो कश्मीर लगती हो तुम
–डॉ प्रवीण शुक्ला
उनके कर्मों की सुगंध से अमरोहा महका है
विद्या की घुट्टी पी करके शक्ल क्षेत्र चहका है
सहजतया गुण और विशेषण जहां आश्रय पातें
वही तपोमूर्ति साहू जगदीश सरन कहलाते
-डॉ अरविंद कुमार शास्त्री
इस कार्यक्रम से पहले प्राचार्य वीर वीरेंद्र सिंह ने महाविद्यालय में स्थापित साहू जगदीश सरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आयोजन के शुभारंभ में मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आज्जनेय कुमार सिंह और उनकी सहधर्मिणी, टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी, एडीएम भगवान शरण, अमरोहा नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती शशि जैन अतुल जैन, और महाविद्यालय प्रबंधतंत्र व प्राचार्य के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और तत्पश्चात अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए; तत्पश्चात सोशल मीडिया और टेलीविजन की प्रख्यात कवियत्री डॉ अनामिका जैन अम्बर ने बड़े ही श्रद्धा और प्रेम से मां शारदे की वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कवियांे और अतिथियों का सम्मान
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध तंत्र और शैक्षिक परिवार द्वारा देश के जाने माने कवि वृंदों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर नेह पूर्ण सम्मानित किया गया। इसके बाद लगभग रात्रि 2 बजे तक कवि सम्मेलन चलता रहा। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि मंडलायुक्त, अमरोहा के जिलाधिकारी, एडीएम, नगर पालिका चेयरमैन, प्रबंध तंत्र के पारिवारिक सदस्य, विशिष्ट अतिथि और कवि व कविता प्रेमी कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त को योगेश कुमार जैन, मंत्री, मंडलायुक्त जी की सहधर्मिणी को श्रीमती देवाक्षी जैन ने, जिला अधिकारी अमरोहा को संजय मालीवाल अध्यक्ष ने, कुलाधिपति टीएमयू को उमेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष ने, एडीएम
को लीलाधर अरोड़ा उपाध्यक्ष ने, नगर पालिका अमरोहा चेयरमैन को श्रीमती नीरु जैन ने इस अवसर पर प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र और माल्यार्पण के द्वारा सम्मानित किया।