डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज अमरोहा को दो स्वर्ण पदक मिले। ओपन स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत शिखा पवार ने गोल्ड मेडल (शॉट पुट) व जुनैद ने (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
प्राचार्य वीर वीरेंद्र सिंह ने हौसलाअफजाई की
महाविद्यालय के प्राचार्य वीर वीरेंद्र सिंह ने दोनों विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाओं सहित आभार प्रकट किया एवं उनके माता-पिता को बधाई दी। बता दें कि कौशांबी में ओपन स्टेट ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन हुआ था जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अभी तक महाविद्यालय को 2 गोल्ड प्राप्त हो चुके हैं आशा है कि आगे भी इसी प्रकार की उन्नति की ओर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बढ़ते रहेंगे। प्राचार्य ने महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसरयोगेंद्र कुमार एवं कोच संदीप जी को बधाई दी।