डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिला मुख्यालय के पूर्व डिप्टी कलेक्टर वर्तमान में जनपद बिजनौर में चांदपुर के उपजिलाधिकारी मांगेराम चौहान को दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में इस्डा ग्रीन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गयां।
उन्हें यह पुरस्कार बड़ी संख्या मंे वृक्षारोपण कराने और लोगांे को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए दिया गया। गौरतलब है कि अमरोहा जिले में नौगावां सादात और मंडी धनौरा में उपजिलाधिकारी रहते श्री चौहान ने वृहद स्तर पर पौधारोपण कराया। सरकारी काम संग वृक्षारोपण की उनकी कार्यशैली सूबे में ही नहीं देश में उनकी पहचान बनती जा रही है।
श्री चौहान को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में पर्यावरण और सामाजिक विकास संघ ईएसडीए इंडिया के तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन 2022 में प्रदान किया गया। पुरस्कार जेएनयू के पूर्व कुलपति पदम विभूषण एसके सापुरी ने प्रदान किया। इस मौके पर कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी एसके सिंह, पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुजीत वाजपेयी, ईएसडीए के सचिव जितेंद्र कुमार, ढाका विश्वविद्यालय बांग्लादेश की प्रोेफेसर श्रीमती हमीदा खातून आदि मौजूद रहे।