डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि तिगरी गंगा मेले में होने वाली प्रतियोगिता में जनपद के ही खिलाडी प्रतिभाग कर सकेंगे ,अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा अमरोहा केसरी पदक।
मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रसिद्ध कलाकारों की दी जाएगी मनमोहक प्रस्तुति।
मेले में गंगा आरती का कार्यक्रम विधिवत पूजन अर्चन के साथ मेले के प्रारंभ से समापन तक किया जाएगा।
एडीजी बरेली जोन राजकुमार का निरीक्षण
19 अक्टूबर को एडीजी बरेली जोन बरेली राजकुमार द्वारा तिगरी गंगा मेला की तैयारियों का क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव की उपस्थिति में मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तैयारियों के संबंध में जानकारी हासिल की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल ने लेआउट के माध्यम से सदर रोड ट्रैक्टर रोड गंगा घाट गंगा रोड मचान बैरिकेडिंग वाहन पार्किंग कोतवाली सहित अन्य की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल कराई।
मेले को चार जोन और 14 सेक्टरों में बांटा
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को चार जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है पूरे मेला क्षेत्र में 60 चौकियां बनाई जाएंगी जिसमे मानीटरिंग के लिए एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती की जाएगी । कहा कि पूरे मेला क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है जिनको अलग-अलग सेक्टर बांटकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अमरोहा केसरी पदक
डीएम ने कहा कि इस बार मेले को भव्यता और दी जाएगी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी और गंगा आरती का आयोजन भी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा । कहा कि मेले में इस बार बालीबॉल कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं भी मेला क्षेत्र में आयोजित की जाएंगी जिसमें केवल जनपद अमरोहा के ही प्रतियोगी प्रतिभाग कर सकेंगे । प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अमरोहा केसरी पदक भी प्रदान किया जाएगा । कहा कि इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं हमारी टीम पूरी तरह से कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी ने कल तक फसल कटवाने के आदेश दिए। इस अवसर पर उपजिला अधिकारी धनौरा राजीव राज, उप जिलाधिकारी न्यायिक चंद्रकांता वर्मा जी अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार क्षेत्राधिकारी धनौरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व मेले से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।