डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समग्र शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा एलिमको कानपुर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से 06-14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को उपकरण का वितरण किया गया।
200 दिव्यांग बच्चों को मिला लाभ
वितरण समारोह 15 अक्टूबर को आस दिव्यांग विद्यालय के परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजीव कुमार (सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा), मनोज कुमार (जिला समन्वयक एम.डी.एम.) पे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 200 दिव्यांग बच्चों को लगभग 281 दिव्यांग उपकरणों का वितरण किया गया। इन बच्चों का मापन दिनांक 05 अगस्त 2022 को राजकीय इण्टर कॉलेज अमरोहा के परिसर में किया गया था। आज कार्यक्रम में 13 ट्राईसाईकिल, 52 व्हील चेयर, 29 सीपी चेयर, 08 बैशाखी, 21 रोलेटर, 78 एम.आर.कीट, 42 श्रवण यंत्र, 04 व्रेल कीट, 33 केलीपर का वितरण किया गया। क्रार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा प्रशांत कुमार ने की। मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण इसलिए दिये जाते है कि जिससे यह बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके तथा विद्यालय के आवागमन में इन्हंे आसानी हो। एलिमकों से आये पुनर्वास अधिकारी मनोज कुमार ने एलिमकों द्वारा दिये गये उपकरणों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद सईद रजा ने किया। मनीष, कविराज, दिवाकर, नरेश सभाजीत, मुकेश, सुनिल, मुन्नीदेवी, शशि प्रभा, गजराज सिहं, वनी सिहं, रविन्द्र सिहं, डॉ. नसीम, जयनेन्द्र चौधरी, प्रणवीर सिहं, रमाशंकर तथा अनेक दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।