डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समाज की सच्ची सेवा यही है कि हम अपने लोगों के लिए कुछ ऐसा कर जायें जिस का लाभ सभी वर्गाे तथा आने वाली नस्लों को समान रूप से मिल सके इसी मिशन के तहत स्व. नफीस अब्बासी ने अमरोहा में नायाब अब्बासी पी जी कालिज की स्थापना कर के स्पष्ट संदेश दिया था कि उन की सेवा सभी के लिए समान है ,यह विचार आज नायाब अब्बासी पी जी कालिज में आयोजित पालिका अध्यक्षा, सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह तथा नफीस अब्बासी के जीवन पर आधारित गोष्ठी में पालिका अध्यक्षा नगर पालिका परिषद अमरोहा श्रीमती शशि जैन ने किया।
नफीस अब्बासी मार्ग समर्पित
उन्होंने कहा कि स्व अब्बासी ने अमरोहा के सभी क्षेत्रों शिक्षा ,साहित्य,समाज तथा विकास में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है जिस को भुलाया नहीं जा सकता ,उन्होंने कहा की यह गर्व का विषय है कि आज हम ने मुरादाबादी गेट से नायाब अब्बासी पी जी कालिज को नफीस अब्बासी मार्ग के रूप में नगर वासियों को समर्पित किया।
हाफिज मुहम्मद अनस की तिलावत कलाम पाक से शुरू हुए कार्यक्रम में डा. मुबारक अली ने नात पाक का नज़राना पेश किया। ब्लाक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो ने शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. अब्बासी की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए अमरोहा के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर डा.मिस्बाह अहमद सिद्दीक़ी ने अब्बासी साहिब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन के संघर्षों का ज़िक्र किया।कार्यक्रम में चित्र कला विभागाद्यक्ष डा. रेशमा ज़ैदी,मास्टर असलम उस्मानी,भुवनेश शर्मा,इक़बाल अहमद खान ,इंजीनयर दानिश सिद्दीक़ी ,आदिल अब्बासी,डा.अथर कमाल,डा.तारिक़ अज़ीम हबीब अहमद एडवोकेट ,डा.महताब अमरोहवी ,खुर्रम अमरोहवी ,खुर्रम हसन रिज़वी,शाने हैदर बेबाक,हरी सिंह मौर्य ने अपने -अपने सम्बोधन में कहा की समाज सेवा के लिए स्व. अब्बासी का नाम बहुत प्रसिद्ध रहा है। उन्हों ने गोपनीय ढंग से बहुत से परिवारों का पालन पोषण किया तथा सदैव शिक्षा के प्रसार से जुड़े रहे।
अधूरे कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता पर बल
मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष सरताज आलम मंसूरी तथा महा सचिव हबीब अहमद एडवोकेट ने पालिका अध्यक्षा शशि जैन का आभार जताते हुए संबंधित कार्यालयों में इस मार्ग को नफीस अब्बासी मार्ग के नाम से प्रयुक्त करने की अपील की तथा उन के पुत्र से उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। अध्यक्ष प्रबंध समिति फ़िरोज़ अब्बासी ने सभी अतिथितयो का स्वागत करते हुए पिता स्व अब्बासी के सभी कार्यों को पूरा करने के साथ अमरोहा के लोगों से सहयोग माँगा। प्रो नाशिर नक़वी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. अब्बासी ने उर्दू अदब के विकास में उन की सेवाओं के योगदान पर विशेष बल दिया जबकि कारवान खुलूस के अध्यक्ष समाज सेवी सईद महबूब हुसैन ज़ैदी ने न केवल स्व अब्बासी के प्रयासों व उन के पुत्र फ़िरोज़ कमल अब्बासी द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस से पूर्व स्व. अब्बासी की पत्नी नायाब फातिमा अब्बासी तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष फ़िरोज़ कमाल अब्बासी ने पालिकाध्यक्षा श्रीमती शशि जैन को स्मृति चिन्ह ,शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जब कि सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ महा विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
सेवा निवृत अध्यापकों का सम्मान
सेवा निवृत अध्यापकों को पालिका अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन ,डा. फैज़ान अहमद सदीक़ी आदि द्वारा शाल प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया जिस में डा. वंदना रानी गुप्ता ,श्रीमती मीरा गुप्ता,मिर्ज़ा साजिद,शाने मुज्तबा,विलायत अली,असलम उस्मानी,मुबीन अहमद ,अफ़ज़ाल मुहम्मद ,हसन मेहदी ,शाने रज़ा,सय्यद तनवीर हसन नक़वी,अतीक उर रहमान,राशिदा बेगम,अब्दुल ग़फ़्फ़ार,महताब हुसैन,गुलाम हसनैन आदि के नाम उल्लेखनीय है।इस अवसर पर महा विद्यालय परिवार के डा.नसीम अहमद,डा. संगीता गुप्ता,डा.अंजलि पाठक,दुर्दाना अकरम फ़ारूक़ी ,डा.फरह सिद्दीक़ी ,उज़्मा सैफ़ी,रोमाना आबिदी,डा.निकहत नक़वी,अरमान सिद्दीक़ी,डा.खि़ज़र हयात,जुनैद आलम,मसरूर हसन खां,अर्चना शर्मा समेत सभी विभागों के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में क़सीम अशरफ,फैज़ उद्दीन,नदीम खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस से पूर्व श्रीमती शशि जैन ने कैलसा मार्ग पर स्थापित नफ़ीस अब्बासी मार्ग के शिला लेख का लोकार्पण किया।अंत में कार्य क्रम संचालक चीफ प्रॉक्टर डा. महताब अमरोहवी ने सभी का आभार जताया।