डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के नेत्र रोग विशेषज्ञ व फेको सर्जन डॉ. पंकज कुमार बादल का कहना है कि दीपावली पर बहुत ज्यादा आतिशबाजी छोड़ने से बचना चाहिए। आतिशबाजी से आंखों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव चश्मा जरूर पहना चाहिए।
आतिशबाजी से आंखों की सुरक्षा कैसे करें इस विषय पर सन शाइन न्यूज के एडिटर डॉ.दीपक अग्रवाल ने जोया रोड पर अमरोहा ग्रीन के पास स्थित शार्प विजन आई केयर सेंटर पर जाकर उसके संचालक डॉ. पंकज कुमार बादल से चर्चा की। गौरतलब है कि डॉ. बादल अमरोहा में करीब एक दशक से प्रैक्टिस कर रहे हैं और शहर के सफल व जाने में चिकित्सक हैं। पेश है चर्चा के प्रमुख अंशः
हर साल आतिशबाजी के कई घायल होते
डॉ. बादल ने बताया कि दीपावली के बाद हर साल उनके पास 25 से 30 मरीज आतिशबाजी से घायल आते हैं। इसीलिए आतिशबाजी छोड़ते समय सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी छोड़ने और दूर खड़े होकर देखने वाले सभी को प्रोटेक्टिव चश्मा जरूर पहनना चाहिए। इससे आंखों में चिंगारी व धुआं नहीं जाएगा। एक बाल्टी पानी भी पास रखना चाहिए। जरूरत होने पर जिसका उपयोग किया जा सके। डाक्टर और अस्पताल की जानकारी भी होनी चाहिए कि अनहोनी होने पर कहां जाना है। अपने पास संबंधित के मोबाइल नंबर भी होने चाहिए। वरना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए। बच्चों को अकेले आतिशबाजी नहीं छोड़ने देें। आतिशबाजी खुले मंे छोड़नी चाहिए और एक डंडी का उपयोग आतिशबाजी छोड़ने के लिए करना चाहिए। जो पटाखा या आतिशबाजी न जले उसे पास जाकर जलाने का प्रयास न करें।