डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिख इंटर कॉलेज नरंगपुर में कराया गया। इस प्रतियोगिता में पपसरा तथा सलामतपुर न्याय पंचायत के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर में
खेलकूद का शुभारंभ सिख इन्टर कॉलेज के प्रधानाचर्या डॉ. जसविंदर सिंह चीमा तथा सरकडा प्रधान सचिन चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया गया। ब्लॉक पीटीआई पुरुजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राएं अब ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में होनी सुनिश्चित हुई हैं।
मंच का संचालन ब्लॉक पीटीआई पुरुजीत सिंह लेखा की भूमिका डॉ. शहजाद रजा के द्वारा की गई।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ शिक्षक संकुल हरकेश सिंह व रामकिशोर सिंह के द्वारा बच्चों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई जिसके लिए समस्त आयोजक टीम ने उनका धन्यवाद किया।
लंबी कूद में अरुण व चंचल अव्वल
पपसरा न्याय पंचायत में 100 मीटर रेस में अरुण, 200 मीटर में चंचल, 400 मीटर में प्रियांशी 100 मीटर जूनियर में कपिल 400 मीटर में दीपक 50 मीटर में ओमकार तथा लंबी कूद में अरुण व चंचल प्रथम रहे।
सलामतपुर न्याय पंचायत में 50 मीटर में संध्या, 100 मीटर अरजान, 400 मीटर में सर्वेश, अनम व लंबी कूद में विक्की, संध्या, बालक कब्बाड़ी में प्राथमिक स्कूल सलामतपुर प्रथम रहे।
पपसारा न्याय पंचायत में मुबारकपुर स्कूल तथा सलामतपुर न्याय पंचायत में कालाखेड़ा स्कूल का दबदबा रहा।
निर्णायक मंडल की भूमिका आदित्य गुर्जर ,लक्ष्य त्यागी , डॉ. विजेंदर सिंह, जयदीप चौधरी, कंचन मलासी व दीपक राय आदि ने निभाई।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार हितेश राजदीप सिंह ओमपाल सिंह बॉबी या मोहम्मद अजीम अख्तर दिलशाद वेग, देवेंद्र सिंह, अनुराधा, संजीव, रियाजुल, संगीता सिंह, सारिका शर्मा, ममता रानी, शालिनी, मिथलेश कुमारी, परमजीत कौर,खूब सिंह सिंह देवराज, योगेंद्र सिंह,अशोक कुमार आदि रहे।