डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
धनौरा शहर के सुप्रसिद्ध ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक संध्या ‘‘स्पन्दन-2022’’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें अनेकानेक छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति से मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री सदीप सिंह विशिष्ट अतिथि राजीव तरारा (विधायक धनौरा), स्कूल चेयरमैन अनिल अग्रवाल, प्रबंधक राहुल अग्रवाल, निदेशक राखी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या अंजली दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात स्वागत गीत एवं गणपति वन्दना से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम देशभक्ति नाटक के साथ समाप्त हुआ। रंगारंग स्पन्दन-2022 में कुल मिलाकर 22 कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम पेश किए।
बच्चों शानदार प्रस्तुति से मनमोहा
कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा ‘‘के0जी0 के बच्चों ने ‘बचपन का प्यार, कक्षा 11 के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। कक्षा आठ और नौ के बच्चों ने गणेश वन्दना प्रस्तुति की। कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों ने राम की चाल की प्रस्तुति की। कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों ने उड़े जब-जब जुल्फें तेरी की बहुत की सुन्दर प्रस्तुति दी। कक्षा प्रथम से चतुर्थ के बच्चों ने मारिया-मारिया (सालसा), कक्षा 6 और 7 के बच्चों ने नाचौ-नाचौ, कक्षा 6 और 7 के बच्चों ने विश्वासियों नृत्य कक्षा 10, 11 और 12 के बच्चों ने स्टेचु डांस बहुत की सुन्दर किया जिसे देखकर सचमुच में ऐसा प्रतीत हुआ कि बेजान मूर्तियों में प्राण फूंक दिए गए हो।
जय-जय शिव शंकर की शानदार प्रस्तुति
कक्षा 1, 2 और 4 के बच्चों ने ‘जय-जय शिव शंकर’ पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया। कक्षा 8 और 12 के बच्चों ने समुन्द्र मंथन नाटक की बहुत की सुन्दर प्रस्तुति दी। ये प्रस्तुति देखकर दर्शकों का मन प्रफुल्लित हो उठा। कक्षा पाँच के बच्चों के ‘फिर मिलेंगे चलते-चलते’ पर सभी दर्शक झुम उठें। कक्षा 11 के बच्चों ने भांगड़ाकक्षा 1, 2, 3 और 8 के बच्चों ने ‘लुका-छुप्पी बहुत हुई’ की बहुत की सुन्दर प्रस्तुति की जिसमें माँ-बेटे केे प्यार को बहुत ही सुन्दर तरिके से दिखाया गया। कक्षा 7 और 8 के बच्चों ने सूफी नृत्य एक अलग ही अंदाज प्रस्तुत किया। हनुमान चालीसा नृत्य, ‘हरियाणवी नृत्य’ राधा-कृष्ण रामलीला आधारित नृत्य ने सब का मनमोह लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में एलईडी लाइट का विशेष और नवीन रूप देखने को मिला। प्रत्येक कार्यक्रम की कोरियोग्राफी ड्रेस, आभूषण आदि के सम्बंध में दर्शकों ने सराहना की।
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
इस अवसर पर 2021-22 के स्कूल के दसवीं एवं बारहवीं के मेंधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्पन्दन -2022 की इस भव्य शाम ने सभी दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नॉरेक्स फाउन्डेशन के निदेशक वैभव अग्रवाल एव ं समस्त नॉरेक्स स्टाफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम की अपार सफलता का श्रेय अभिभावकों और ब्लू बर्डस के समस्त स्टाफ को देते हुए स्कूल प्रबन्धक राहुल अग्रवाल एवं श्रीमति राखी अग्रवाल और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति अंजली दुबे ने आभार व्यक्त किया।