डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
समाज के उत्थान में पूर्ण योगदान दें युवाः डॉ. कामेंद्र
युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का दिया संदेश
भुइयार प्रतिभा सम्मान समारोह
बिजनौर भुइयार एजुकेशनल वेलफ़ेयर सोसायटी के अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कामेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य समय से निर्धारित कर लें और उसे हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करें।
राज मिलन बैंकट हाल में आयोजित सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि ईडी के पूर्व निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी भागिदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
बच्चों को अच्छी शिक्षा दें
बीएचएल के उप प्रबंधक दयाराम सिंह भामड़ा ने अभिभावकों का आह्वान किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और उन्हें समाज का अच्छा नागरिक बनाएं। इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि अधीक्षक कस्टम सुरेंद्र सिंह, आर्थाेपेडिक सर्जन डॉ संजय कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजीव कुमार, एसईओ चकबंदी योगेंद्र सिंह, अधीक्षक जीएसटी केपी सिंह, प्रबंधक पीएनबी केपी सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य नंदकिशोर, पूर्व प्रधानाचार्य रेखा रानी, पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ यशपाल सिंह, अधिशासी अभियंता सत्यपाल सिंह, संरक्षक मान सिंह भुइयार आदि ने मेधावियों का मार्गदर्शन किया।
इन मेधावियों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर सीबीएसई 10वीं में 96.20 प्रतिशत अंक पाने वाले साडियापुर निवासी कार्तिक पंवार, यूपी बोर्ड 10वीं में 89 प्रतिशत अंक पाने पर विनीत कुमार निवासी रोशनपुर और सीबीएसई 12वीं में 96 प्रतिशत अंक पर उमंग निवासी सुमालखेड़ी तथा यूपी बोर्ड 12वीं में 85.20 प्रतिशत अंक पर नूरपुर निवासी यश बंसीवाल को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। अन्य मेधावियों 10वीं में रोहिणी 95.70 प्रतिशत, दीपांशी 94.40, भारती 86, ईश्वर सिंह 85.17, विवेक कुमार 85 प्रतिशत, 12वीं में अवनी गौड़ 93.60, कनिका पंवार 93, नेहा पंवार 83.20, तथा शुभम को 80 प्रतिशत अंक पाने पर बैग, सामान्य ज्ञान पुस्तक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
अध्यक्षता सेवानिवृत एसआई सूरज सिंह ने और संचालन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं महामंत्री केशव शरण ने किया। कार्यक्रम में तेजपाल भुइयार, कामेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, पंकज जयशवाल, संदीप कुमार, राहुल कुमार, टीकम सिंह, नवीन वंशीवाल, नीलम भुइयार, वर्षा पंवार, हरिप्रकाश, गजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, मनोज कुमार, भोपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, उमेश कुमार, गुरुदास सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कौशल कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।