डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में दूसरे दिन भी पीटीई-2022 नकल विहीन और शांति के साथ हुई। प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा में न तो कोई नकलची पकड़ा गया और न ही कोई अप्रिय घटना हुई। परीक्षा में 5579 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
डीएम बालकृष्ण ने किया निरीक्षण
16 अक्टूबर को जिले में दूसरे दिन भी दो पालियों में 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। सुबह से ही जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।
उधर कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से भी नोडल अधिकारी एडीएम न्यायिक माया शंकर परीक्षा केंद्रों पर नजर रखे रहे। कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला ग्रामोद्याग अधिकारी सत्यवीर सिंह चौहान और सहायक चंद्रपाल सिंह, अमित कुमार शर्मा, श्रीमती नीरजा, सुप्रिया सरन रहे।
करीब 40 फीसदी ने नहीं दी परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6984 थी। उपस्थिति 4114 रहे और अनुपस्थिति 2870। 58.90 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6984, उपस्थिति 4275, अनुपस्थिति 2709 है। कुल 61.21 प्रतिशत ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में परीक्षा शांति के साथ हुई।