डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल मंे शिक्षक ब्रजपाल सिंह और शिक्षिका अंजू रानी की मेधावी बेटी कृति सौम्या ने
नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स ऋषिकेश में एडमिशन लिया है।
गौरतलब है कि कृति ने नीट की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 444 रैंक प्राप्त की थी। कृति सौम्या ने इस वर्ष लिटिल स्कालर्स एकेडमी अमरोहा से इंटर की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों से पास कर टॉप किया था। उनको जिले में दूसरा और सीबीएसई देहरादून रीजन में चौथा स्थान मिला था। वह हाईस्कूल में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर रही थी। कृति के पिता ब्रजपाल सिंह अमरोहा ब्लाक मंे एआरपी हैं मूलतः कंपोजिट विद्यालय रजबपुर में सहायक अध्यापक हैं। माता अंजू रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में सहायक अध्यापिका हैं। छोटा भाई शौर्य तेजस भी लिटिल स्कालर्स एकेडमी में कक्षा सात में पढ़ता है।
दिल्ली के अलावा किसी भी एम्स में एडमिशन
कृति के पिता ब्रजपाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी को एम्स दिल्ली के अलावा देश के किसी भी एम्स में एडमिशन लेने की च्वाइस थी। पहले जोधपुर एम्स में एडमिशन का विचार किया लेकिन एम्स ऋषिकेश अमरोहा के नजदीक होने के कारण और ऋषिकेश विश्व पटल पर विख्यात शहर है जिसका वातावरण शांत, मनोहारी, प्रदूषण रहित और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। इसीलिए यहां एडमिशन लिया और पढ़ाई का स्तर भी सभी एम्स में समान है।