डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी ने 29 अक्टूबर को अमरोहा जनपद का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत को परखा। जिसमें प्रशासन खरा उतरा। उन्होंने माना कि जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है।
अस्पताल में मरीजों का हाल जाना
शिक्षा मंत्री ने अमरोहा शहर में मलिन बस्ती दानिशमंदान पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था देखी और उपस्थित लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं कोई समस्या तो नहीं आदि के संबंध में जानकारी ली।
उसके बाद रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल के महिला विंग पहुंचकर वहां पर उपस्थित मरीजों का हालचाल पूछा। सीएमएस को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ दिए जाने के निर्देश दिया ।
गुणवत्तायुक्त शिक्षण पर बल
यहां के बाद उन्होंने विकासखंड जोया के नारंगपुर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नवजात शिशुओं को अन्न प्राशन व गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया। उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षण पर बल दिया। इस अवसर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, बीएसए गीता वर्मा, बीईओ संजय कुमार कौशल संग अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
गायों के स्वास्थ्य को देखकर प्रशंसा व्यक्त की
गजरौला गौशाला का निरीक्षण किया इस अवसर पर पुरोहित की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गायों की आरती की और माला पहनाकर गायों को गुड़ खिलाया। साफ सफाई गायों के स्वास्थ्य को देखकर प्रशंसा व्यक्त की। उसके बाद तिगरी में गंगा मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर विधायक धनौरा राजीव तरारा जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषि पाल नागर जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, उप जिलाधिकारी अमरोहा अनिल कुमार, धनौरा उपजिलाधिकारी राजीव राज भजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी जिला महामंत्री अभिनय कौशिक जिला महामंत्री चंद्रभान भाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।