डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सर्वोदय सरस्वती एकेडमी के पूर्व छात्र अक्षय कुमार का पीएसएस में चयन होने पर एकेडमी में खुशी का माहौल है। उधर अक्षय के परिवार में भी जश्न मनाया जा रहा है और बधाई देने वालो का तांता लगा है। सर्वोदय सरस्वती एकेडमी निदेशक नरेश सिद्धू ने अक्षय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एनआईटी राउरकेला से बीटेक किया
अक्षय कुमार मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के गांव चांदखेड़ी निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सर्वोदय सरस्वती एकेडमी की शानदार पढ़ाई को देखते हुए उन्होंने हाईस्कूल मुरादाबाद से करने के बाद कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई एकेडमी से की। उसके बाद एनआईटी राउरकेला से बीटेक किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता महेंद्र सिंह किसान थे जिनका 2013 में देहांत हो गया था। मां गजरेश देवी और बड़े भाई रोहित कुमार ने उन्हें कभी आर्थिक तंगी नहीं होने दी। रोहित खेती करते हैं। एक बहन है उनकी शादी हो गई है।