डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद अमरोहा के टीचर्स और छात्र-छात्राएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में धनौरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मैथ्स प्रीमियर लीग में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस लीग का आयोजन पांच से 30 सितंबर तक आनलाइन हुआ था।
गणित में छात्राओं की रुचि बढ़ाने का प्रयास
गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गणित विषय में छात्राओं की रूचि बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं के लिए आनलाइन क्लास चलाई जाती हैं। छात्राओं की गणित से जुड़ी समझ जानने को पांच से 30 सितंबर तक मैथ्स प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। इसमें सूबे के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। डीसी बालिका शिक्षा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लीग में धनौरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने एक लाख 74 हजार 53 अंक पाते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वार्डन भाग्यवती, गणित शिक्षिका सोनम चौहान, विद्यालय स्टाफ, जिला मैंटर व गणित विशेषज्ञ राजीव कुमार की लगन व परिश्रम से यह सफलता मिली है।
बीएसए गीता वर्मा ने बधाई दी
बीएसए गीता वर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए। स्टाफ और छात्राओं को बधाई दी और अन्य कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को भी इस प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।