डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बीएलओ का काम कर रही ब्लाक जोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा खुमार की शिक्षिका प्रीति शर्मा स्कूल में बीईओ द्वारा कार्रवाई की चेतावनी की जानकारी मिलने पर बेहोश हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया है।
उनके पति शिक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों की डयूटी नगर पालिका चुनाव मंे अमरोहा नगर में बतौर बीएलओ लगी है। प्रशासन के अधिकारी 20 अक्टूबर तक काम पूरा करने का दबाव बना रहे हैं लिहाजा 14 अक्टूबर को दोनों बीएलओ का काम करने के लिए अमरोहा जाने की बात भ्रमण पंजिका में लिखकर आ गए। स्कूल में क्रास निरीक्षण के लिए गंगेश्वरी की बीईओ आयशा बी पहंुची। श्री शर्मा ने बताया कि उनके हेडमास्टर ने जानकारी दी की स्कूल समय में बीएलओ का काम करने पर बीईओ ने कार्रवाई के लिए कहा है। यह बात सुनते ही मोहल्ला लकड़ा में बीएलओ का काम कर रही प्रीति शर्मा बेहोश हो गई। उनके परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और घबराहट होने पर उन्हेें आईसीयू में एडमिट किया गया है।
उधर बीईओ आयशा बी का कहना है कि वह सुबह 11 बजे स्कूल पहंुची। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी बीएलओ का काम करने क्यांे चले गए। एक बजे के बाद चले जाते। कार्रवाई के लिए नहीं कहा।