डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने गांधी व शास्त्री जयंती पर दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए स्वयं झाड़ू लगाकर जिले भर के परिषदीय स्कूलों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान का संचालन कराया।
दो अक्टूबर को सुबह सात बजे बीएसए गीता वर्मा ने अपने कार्यालय के अधिकारियांे व कर्मचारियों संग स्वयं झाड़ू लगाकर पहले सफाई अभियान चलाया। उसके बाद तिरंगा फहराया। उन्होंने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर रोशनी डालते हुए कर्मशील बनने की प्रेरणा दी। उसके बाद एक दर्जन से अधिक स्कूलों में जाकर मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान को संचालन कराया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले भर के स्कूलों में संचालित किया गया। डीसी मनोज कुमार भी उनके साथ रहे।
महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने की सीख
उधर उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन हर्षाेल्लास से मनाया गया। खंडशिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद, एआर पी सहित आबकारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ संग नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। बीईओ मोहम्मद राशिद ने छात्र छात्राओं को महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने की सीख दी। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटिका एवं गीत प्रस्तुत किए किया। छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा, स्वच्छता पर सुन्दर पोस्टर बनाए एवं महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन प्रसंग पर भाषण दिए। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर आकांक्षा मिश्रा, मीना ,सुदेश , विभूति त्रिवेदी, शीला वर्मा, पंकज त्यागी रिंकी चौधरी, शशिबाला, दीपक कुमारी, दीपिका रानी ,ईशा पपडेजा , उमा देवी, सहित सभी ए. आर. पी मौजूद रहे। संचालन रेखा रानी और जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया । शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत साफ सफ़ाई करके वातावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया।