डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में 3 अक्टूबर को समस्त बीईओज़,एसआरजी, एआरपीज़,शिक्षक संकुलों व विद्यालय स्तर पर समस्त शिक्षकों के सहयोग से शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय संबंध की साप्ताहिक गतिविधि के क्रम में निर्धारित टीएलएम प्रदर्शनी को कक्षा कक्ष रूपांतरण हेतु सामग्री निर्माण कार्यशाला व प्रदर्शनी के रूप में व्यापक रूप से आयोजित किया गया।
’हमारी बोलती कक्षाएं’ थीम पर आयोजित इस आयोजन में अभिभावकों, ग्रामीणों, सम्बन्धित ग्राम प्रधानों द्वारा भी दर्शक के रूप में प्रतिभाग किया गया और आयोजन की भूरी भूरी सराहना की गयी।छात्रों द्वारा भी सामग्री निर्माण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बीएसए गीता वर्मा के नेतृत्व में उनकी मेंटर टीम ने व समस्त बीईओज़ व डीसीज़ ने ’हम बनाएंगे निपुण अमरोहा’ अभियान को क्लासरूम ट्रांजेक्शन के पहले कदम के साथ गति प्रदान की।इस उत्साह को बनाए रखने के क्रम में शीघ्र ही संकुल व ब्लॉक स्तर पर भी टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी और बेहतर कक्षा कक्ष रूपांतरण करने वाले विद्यालयों को सम्मानित भी किया जायेगा।