डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आगामी गंगा तिगरी मेला की तैयारियों के दृष्टिगत तिगरी स्थल जाकर मौके पर निरीक्षण किया और दीपवली से पहले मेेले की तैयाी का आदेश दिया।
मेले को भव्य बनाया जाएगा
जिलाधिकारी ने कहा कि तिगरी मेला को गंभीरता से लिया जाए यदि अधिकारी हल्के में मेला लेते हैं और लापरवाही की जाती है तो बख्शा नहीं जाएगा । कहा कि पिछली बार से मेला का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा और विस्तारित किया जाएगा और मेले को भव्य बनाया जाएगा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि डाक बेल कल ही चल जाना चाहिए और सड़कों का चिन्हीकरण कर कार्य प्रारंभ हो जाय। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी फसल खड़ी है उसको कटवाया जाए। घाटों का नाम महापुरुषों के नाम रखा जाएगा। कहा कि गंगा कटान वाले बिंदुओं पर वृहद स्तर पर बैरिकेडिंग किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव उपजिलाधिकारी धनौरा राजीव राज और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।