डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी में जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जर्जर कक्षा कक्षों को ध्वस्त कराने के आदेश दिए हैं।
15 तक हो जाएं कार्य 18 को बैठक
एक अक्टूबर को जिला अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में जनपद अमरोहा में जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किए जाने के संबंध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो अति जर्जर अवस्था में है उनकी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण की जाए और जिन विद्यालयों की मरम्मत अभी अपूर्ण है उनकी मरम्मत पूर्ण कर ली जाए यह सभी कार्य 15 अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण होने चाहिए। मूल्यांकन के जो भी प्रक्रिया पूर्ण रह गई है वह भी पूरी कर दी जाए। 18 अक्टूबर, 2022 को पुनः इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी किसी भी प्रकार की कमी ना रहे कार्य पूर्ण हो जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, बीईओ, डीसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।