डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जयंती पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
योजनाओं का लाभ पंहुचे
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि आज गर्व का दिन है कि हमारे देश में ऐसी महान विभूतियों ने जन्म लिया। यह देखने की आवश्यकता है कि हमारी सरकार द्वारा लोक कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पंहुचे। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी जयंती पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भगवान सरण ने कहा कि गांधी जी के व्यक्तित्व ऐसा है कि जैसे सूरज को चिराग दिखाना। गंाधी जी एवं शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धान्तो पर चलते हुये समाजिक उत्थान के लिये लोगों को प्रेरित करना होगा यही हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र एवं समाज सेवी हरि सिंह मौर्य ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन राम किशोर ने किया। इससे पूर्व सभा कक्ष में राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं द्वारा बापू की रामधुन को सुनाया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।