डॉ. दीपक अग्रवाल
हरिद्वार/उत्तराखंड (सनशाइन न्यूज)
आजकल पूरे भारत वर्ष में त्यौहारों के मौसम में कहीं राम जी की लीला चल रही है तो कहीं मां की नवरात्रि का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ दृश्य हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है जिसमे शहर की जनता खूब बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रही है और उत्सवों का आनंद ले रही हैं। नवरात्रि के उत्सव में (इमैक) समिति जो कला और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एक मुकाम बना चुकी है भी सक्रिय होकर अपनी सहभागिता कर रही है।
नवरात्रि गरबा महोत्सव
अष्टमी के पावन अवसर पर शिवालिक नगर में आयोजित हो रहे नवरात्रि गरबा महोत्सव और सेक्टर 4,भेल के शिव मंदिर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा उत्सव में इमैक समिति के युवा कलाकारों और मुख्य सदस्यों ने अपनी कला के हुनर से उपस्थित अपार जनसमूह का मन मोह लिया। वैष्णवी झा के निर्देशन में तैयार दुर्गा स्तुति में इमैक कलाकारों ने मां दुर्गा की प्रस्तुति नृत्य नाटिका द्वारा अत्यंत कुशलता के साथ करी। साथ ही इमैक के ही गौरव बंसल द्वारा तैयार महिषासुर वध का प्रदर्शन साथी कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से किया गया। आयोजन में उपस्थित अतिथि गणों ने युवा कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां की प्रशंसा करते हुए नगद राशि उपहार स्वरूप प्रदान करी।
हे कालरात्रि गीत से लोग भाव विभोर
दुर्गा पूजा के आयोजन में इमैक द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। युवा कलाकारों के बाद समिति से जुड़ी हुई देबा श्री चक्रवर्ती और पूर्णिमा शाह ने गरबा नृत्य से सबको अकार्षित किया।नृत्य के बाद गायक मेहताब आलम ने अपनी मधुर आवाज में हे कालरात्रि गीत के साथ ऐसा समां बांधा की लोग भाव विभोर हों गाए। उसके बाद समिति की गायिका शीना भटनागर ने और मेहताब आलम ने अपनी आवाज में मां शेरों वाली, ऊंचे डेरों वाली गीत गा कर सभी को थिरकन बड़ा दी।
कहीं दूर जब दिन ढल जाए
इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने समिति के सामाजिक और सांस्कृतिक सफर को बताया और अपनी आवाज में कहीं दूर जब दिन ढल जाए गीत भी गाया जिसे सबने पसंद किया। रविंदर कुमार और स्वरूप चक्रवर्ती ने मिलकर बंगला गीत से सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। संदीप डोगरा जोकि की साउंड की व्यवस्था देख रहे थे गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया। उसके बाद गायक कलाकारों ने दुर्गा पूजा में उपस्थित सभी दर्शकों की पसंद पर गाने गाकर दर्शको में ऐसा जोश भरा की सभी ने नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। इमैक कलाकारों में दुर्गा स्तुति में आशु वर्मा, आशीष कटारिया, स्वाति उपाध्याय, आस्था गोयल, पुकारा गहलोत,दीक्षा खुराना, स्नेहा खुराना, आकाश शर्मा और महिषासुर वध में तृप्ति शर्मा, विनायक मिश्रा, अंकित राजपूत, अमन यादव, प्रिंस सैनी, कृष सैनी रहे।