डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के पूर्व बीएसए और वर्तमान में एडीआईओएस मुजफ्फरनगर शैलेंद्र त्यागी ने टीएलएम को उपयोगी बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि टीएलएम का उपयोग पढ़ाई को रोचक व रुचिकर बनाने के लिए किया जाना चाहिए।
6 अक्टूबर को श्री त्यागी सनशाइन न्यूज के एडिटर डॉ. दीपक अग्रवाल के अनुरोध पर जोया की न्याय पंचायत शाहपुर के टीएलएम मेले का शुभारंभ करने प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द पहुंचे। यहां उन्होंने टीएलएम मेले का शुभांरभ किया और टीचर्स द्वारा तैयार टीएलएम का अवलोकन कर इसकी महत्ता पर रोशनी डाली। साथ ही टीएलएम को उपयोगी बनाने के टिप्स भी दिए।
जरीन फात्मा की मार्मिक पेंटिंग की प्रशंसा
प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द की प्रधानाध्यापिका जरीन फात्मा द्वारा बनाई गई मार्मिक पेंटिंग की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चित्र बोलते हैं और सारगर्भित संदेश देते हैं जो संदेश चित्र के माध्यम से दिया जाता है वह मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ता है।
कंपोजिट स्कूल मसूदपुर नवादा प्रथम
मेले में कंपोजिट स्कूल मसूदपुर नवादा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर को द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय जोई को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में पूर्व बीएसए शैलेंद्र त्यागी, एआरपी योगेश कुमार, संकुल जगदीश प्रसाद, महराज आलम, इरफान अली, शहजाद परवीन, प्रकाश सिंह शामिल रहे। मेले में 21 स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। मेला संयोजक प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द की प्रधानाध्यापिका जरीन फात्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फारूक अहमद और मिड डे मील सेल के सुल्तान विशेष रूप से मौजूद रहे।