डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राकृतिक सम्पदा संरक्षण समिति के आहवान पर ज़िलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित पशुओं एवं गौशलाओ के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें पशु के मल एवं मूत्र से जैविक खाद इंधन तथा कीटनाशक बनाने पर विचार हुआ।
पशुओं एवं गौशलाआंे के संदर्भ में प्रस्तुति
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक इत्यादि उपस्थित थे इसके अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष अजय टण्डन, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल अली ,सुश्री हितेश चौधरी एवं संधांशु विश्नोई उपस्थित थे। निराश्रित पशुओं एवं गौशलाओ के संदर्भ में अपनी प्रस्तुति में अध्यक्ष अजय टण्डन ने कहा की पशु के मल एवं मूत्र का सदुपयोग कर उससे जैविक खाद इंधन तथा कीटनाशक आदि का उत्पाद किया जा सकता हैं उपरोक्त से पशुशाला में सफ़ाई होगी तथा कुछ आय भी होगी।
20 अक्टूबर को एक गोष्ठी का आयोजन होगा
इस विषय पर विस्तार से चर्चा उपरांत यह निर्णय हुआ की एक पशुशाला के प्रबंधन में समिति का सहयोग लेकर वर्मी काम्पोस्ट एवं कीटनाशक का उत्पाद किया जाए ।उपरोक्त जैविक उत्पादों की बिक्री हेतु कृषि एवं उद्यान विभाग के सहयोग से सघन प्रयास किये जाएँगे। उपरोक्त के संदर्भ में प्राकृतिक सम्पदा संरक्षण समिति के महामंत्री पंकज मित्तल ने बताया कि कैलसा स्थित कृष्णा गौशाला में आगामी 20 अक्टूबर को एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।