डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में 8 अक्टूबर को राष्ट्र सेविका समिति का विराट पथ संचलन बड़े ही धूमधाम से निकला गया। 20 स्थानों से पहुंची स्वयं सेविकाओं ने पथ संचलन में अपनी शक्ति का अहसास कराया। पथ संचलन नगर के जेएस डिग्री कॉलेज से शुरू होकर कई मोहल्लों से होते हुए वापस डिग्री कॉलेज में आकर समाप्त हुआ।
जेएस डिग्री कॉलेज से हुआ शुभारंभ
शनिवार को जेएस डिग्री कॉलेज में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन का शुभारंभ प्रातः 9 बजे मेरठ प्रांत कार्यवाहिका सुकंज बाला, विभाग संभल विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सफेद स्कूटी पर अलका, शिवानी, अंशु और शशि ने पथ संचलन का नेतृत्व किया। पथ संचलन में अमरोहा, सैदनगली, हसनपुर खंड, जिला संभल, चंदौसी की करीब 350 स्वयं सेविकाओं ने घोष और दण्ड से अनुशासन में पूरे नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन हिंदू इंटर कॉलेज के चौराहे से होकर बड़ा बाजार, कोतवाली, बाजार गुजरी, सर्राफा से कोट चौराहा, आर्य समाज, आईएम इंटर कॉलेज के सामने से अंबेडकर पार्क से होता हुआ दोपहर 12 बजे जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज आकर समाप्त हुआ।
पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत
पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया। संचलन के दौरान स्वयं सेविकाओं ने शहर को अपनी शक्ति का परिचय दिया। सैदनगली और हसनपुर के घोष ने पथ संचलन को आकर्षक बनाया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी ने किया। जबकि अतिथियों का परिचय डॉ. बीना रूस्तगी ने दिया।
महिलाओं को सशक्त बनाना ध्येयः सुकंज बाला
इस मौके पर प्रांत कार्यवाहिका सुकंज बाला ने कहा कि आज देश को रानी लक्ष्मीबाई दुर्गावती, जीजाबाई जैसी महान नारियों की आवश्यकता है। स्वयंसेवी बहनों से कहना चाहती हूं कि आप इनके चरित्र को पढ़ें और इन से शिक्षा लें। तभी राष्ट्र का विकास हो सकता है। समिति की स्थापना राष्ट्र निर्माण और महिलाओं को सशक्त करने के लिए ही की गई है।
उधर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने कहा कि वह सभी राष्ट्र सेविका समिति की बहनों को बधाई देती हैं कि उन्होंने देश व राष्ट्र के विकास में अपना जीवन समर्पित किया है।
संभल विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने कहा कि राष्ट्रीय सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग और पथ संचलन से नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति होती है। इस संगठन से अधिक-अधिक मातृत्व शक्तियां जुड़ें और अपने आप को सशक्त करें।
इस दौरान डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. अंशु चौहान, रीना माथुर, शिखा माहेश्वरी, सुषमा, सीमा, मांगेश, सुमन चौहान, रंजना, निशा, गीता, हिमांशी सहित काफी संख्या में स्वयं सेविकाएं मौजूद रही।