डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन अमरोहा नगर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/ राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व गांधी मूर्ति प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
सड़क सुरक्षा नारे लगाएं
तदोपरांत एनसीसी/स्काउट/एनएसएस एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे तथा सड़क सुरक्षा नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जागरूकता रैली गांधी चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए जगदीश शरण हिंदू इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुई।
घायलों की मदद की शपथ दिलाई
जेएस कालेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरेश कुमार वर्मा जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा यातायात पुलिस प्रभारी धर्मेंद्र खोखर एनसीसी के जिला प्रभारी डॉ. मनन कौशल एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्राधनाचार्य दिनेश चिकारा, जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.गजेंद्र पाल सिंह, यात्री मालकर अधिकारी केजी संजय, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती आदि उपस्थित रहे। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने की शपथ ग्रहण कराई इसी क्रम में एक अन्य कार्यक्रम में जिसमें वाहन चालकों की नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उक्त स्वास्थ्य शिविर अमरोहा रोडवेज डिपो अमरोहा तथा दूसरा कैम्प ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल मण्डी धनौरा में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150 वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र का प्रशिक्षण किया गया तथा उन्हें भी सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गई।