डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू पीजी कालेज और जेएस हिंदू इण्टर कॉलेज अमरोहा मे संस्थापक साहू जगदीश सरन जी की 124 वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।
जेएस पीजी कालेज में संस्थापक दिवस समारोह का शुभारंभ यज्ञ से हुआ। तत्पश्चात साहू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सेमीनार कक्ष में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह ढिल्लों, विशिष्ट अथिति अपर जिलाधिकारी भगवान शरण तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय मालीवाल एवं मंत्री योगेश कुमार जैन, संयोजक उमेश कुमार गुप्ता, उप प्रधान लीलाधर अरोड़ा, पूर्व प्राचार्य डॉ पवन कुमार जैन एवं डॉ वंदना रानी गुप्ता, नगर के अन्य अनेक गणमान्य पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए
शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि हमें समाज के लिए हमेशा सकारात्मक योगदान करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी भगवान शरण ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए समाज में नैतिकता और मूल्य संवर्धन एवं विकास में उनकी भूमिका निर्वहन पर बल दिया। के.ए. पीजी कॉलेज, कासगंज के प्राचार्य डॉ अशोक रुस्तगी ने इस अवसर पर साहू जगदीश सरन जी के दया,दान,धर्म की विस्तार से चर्चा की।
मेधावी छात्रों का सम्मान
इसके उपरांत हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीना रुस्तगी ने स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को शिष्ट विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कराया। इस अवसर पर कुछ विशेष पुरुस्कार भी दिए गए। जिनमें स्वर्गीय अभिनंदन जैन स्मृति पुरस्कार, स्वर्गीय सुमत कुमार जैन स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
अंत में प्राचार्य डॉ० वीर वीरेंद्र सिंह ने महाविद्यालय स्तर पर होने वाली विकासात्मक उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला और धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ अरविंद कुमार शास्त्री ने किया। अतिथियांे को भी सम्मानित किया गया।
वर्तमान में महाविद्यालय में उल्लेखनीय योगदान के लिए उपस्थित प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय मालीवाल, उपाध्यक्ष लीलाधर अरोड़ा, मंत्री योगेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। ।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अतुलनीय
जेएस हिंदू इण्टर कॉलेज अमरोहा मे साहू जगदीश सरन की 124 वीं जयंती पर सर्वप्रथम साहू जी के चित्र का अनावरण विद्यालय के प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन, उप मंत्री उमेश चन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष दिवेश चन्द बाहेती, प्रधानाचार्य डॉ गजेन्द्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया, तत्पश्चात साहू जगदीश सरन जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि समर्पित की। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल स्वरूप टण्डन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि ऐसे समय मे जब समाज में शिक्षा की बहुत आवश्यकता थी, तब साहू साहब ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।
इसके उपरान्त पं. अनिल शर्मा ने इस अवसर पर पूरे विधि विधान से यज्ञ हवन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर डॉ राजवीर सिंह, शैलेष कुमार पंकज, डॉ शिवशंकर यादव,डॉ राजेश राजपूत, अनिल कुमार, लल्लू सिंह, सुधीर गुप्त, कालीचरन शर्मा, रज़ा इमाम, शंभूनाथ कश्यप, मधूलिका, मनोज गौड़,करतार सिंह, अवधेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, राधेश्याम,विनोद कुमार, श्यामधर पाल,सावित्री देवी, नेंसी शर्मा, विदुषी तोमर,अतुल कुमार शर्मा, राजीव सिंह, राजेश कुमार,कृष्ण गोपाल वर्मा, कुमेर सिंह, प्रमोद कुमार, राजबहादुर सहित पूरा विद्यालय-परिवार मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीके शुक्ल ने किया।