डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा के शिक्षक गणित के सवाल का जवाब नहीं दे पाए जिस पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा का निरीक्षण
14 अक्टूबर को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा विकासखंड गंगेश्वरी का निरीक्षण किया। इंचार्ज अध्यापक भागेश ने बताया कि विद्यालय में 127 के सापेक्ष 38 विद्यार्थी उपस्थित हैं। जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से जोड़ घटाना भिन्न के सवाल किए। मिड डे मील में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। जिसमें विद्यालय में कक्षा 6 के बालकों को अलग और बालिकाओं को अलग शिक्षण कार्य दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
2 बटा 5 व 2 बटा 3 में कौन बड़ा शिक्षक खामोश
सहायक अध्यापक शिवकुमार से 2 बटा 5 व 2 बटा 3 में कौन बडा है सवाल पूछने पर जवाब ना दे पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने प्रभारी अध्यापक भागेश को निर्देश दिया कि टाइम टेबल निर्धारित किया जाए उस टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन बच्चों को अलग-अलग विषय पढ़ाया जाए। प्रभारी अध्यापक से सैलरी के बारे में पूछा कि कितनी सैलरी है कहां की सैलरी सरकार दे रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ बच्चों को दिया जाना चाहिए सरकार शिक्षा पर इतना खर्च कर रही है इसका लाभ बच्चों को मिलना चाहिए। बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उसको बढ़ाया जाए और प्रत्येक पंजीकृत विद्यार्थी समय तक विद्यालय में रहे और शिक्षा ग्रहण करें यह शिक्षकों की जिम्मेदारी है । इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों मौजूद रहे।