डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिनी स्टेडियम अमरोहा में ब्लॉक अमरोहा की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा श्रीमती रचना सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर किया। समस्त खेल प्रतियोगितायें ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिरोही व जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में हुई।
21 नवंबर को प्रथम दिन होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की 50 मीटर,100 मीटर दौड व लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कपिल प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा सादात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 200 मीटर दौड़ में फैजान प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 400 मीटर दौड़ में शाहरुख प्राथमिक विद्यालय मिठठनपुर कलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में सोफिया अव्वल
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड में सना प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग 100 ,200 मीटर दौड व लम्बी कूद में सोफिया प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर बालिका वर्ग में अंजली याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज की प्रतियोगिता का मंच संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विपिन चौहान ने किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जब्बारपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मौजूद रहे
प्रतियोगिता में जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विपिन चौहान, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक विरेंद्र सिंह, करतार सिंह ,वरन सिंह, लोकेश चौहान,विरेन्द्र प्रताप, महेश कुमार, रेनू वड्डा, विकास चौधरी, सुमित चौधरी,परवेज खान,ओमकारी गुर्जर, लुकमान उद्दीन, पंकज आर्य, लोकेश आर्य, दुर्गेश कुमारी, रमा रस्तौगी, सुषमा रानी, सोहित सिंह, विरेंद्र सिंह, रजनीश कुमार चौहान, परवेज़ खान,वरेश लाल ,ओमपाल सिंह ,प्रमोद कुमार, हिमांशु माथुर, महेंद्रपाल सिंह ,कृष्ण कुमार, सत्य प्रकाश विवेक शर्मा अरुण कुमार, ए.आर.पी राजेश पांडे, बृजपाल सिंह, विवेक चौधरी ,धर्मपाल सिंह,अरविंद सिरोही एवं अनिल एसआरजी उपस्थित रहे।