डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 नवंबर को राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय अमरोहा में यूजीसी एचआरडीसी के माध्यम से न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चल रही ऑनलाइन कार्यशाला के द्वितीय दिवस में प्रथम सत्र में डॉ मोहम्मद शहीर सिद्दीकी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एएमयू अलीगढ़ एवं द्वितीय सत्र में डॉ आफताब अहमद अंसारी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर उच्च शिक्षा में भारतीय परिपेक्ष दर्शन ज्ञान एवं उच्च शिक्षा स्तर पर समावेशी शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय अमरोहा एवं अन्य महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओ ने रूचि पूर्ण तरीके से प्रतिभाग किया राशिदा बेगम मुस्लिम महाविधालय के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला होती रहनी चाहिए क्योंकि इनका कर्यशालाओ सेबहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने अंत में समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया