डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
तिगरी गंगा मेला 2022 में अपर जिला अधिकारी वित्त / राजस्व अमरोहा भगवान शरण द्वारा गंगा मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन मंच में भगवान श्री राम कथा का सुंदर वाचन किया ।
भगवान शिव को बनाएं गुरु मिलेगी शांति
उन्होंने बताया कि जब आपको कोई भी गुरु न मिले तो भगवान शंकर को गुरु मानकर पूजा करेंगे तो अवश्य ही आपको सुख शान्ति और आनंद की अनुभूति होगी । उन्होंने कहा कि भगवान शंकर त्रिकाल दर्शी है जो कोई भी देवता नहीं कर सकता वह भगवान शंकर कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि व्यकि को इच्छाओं में काबू पाना चाहिए इच्छा ज्यादा नहीं होनी चाहिए जो ईश्वर ने दिया है उसी में संतोष कर जीवन यापन करना चाहिए।
माता पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा
उन्होंने भक्त के चार रूप सकाम निष्काम सहित अन्य रूप का वर्णन किया सुग्रीव को सकाम भक्त भरत हनुमान को निष्काम भक्त बताया लक्ष्मण को भावुक भक्त बताते हुए सर्व श्रेष्ठ भक्त बताया । उन्होंने माता पिता की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए पूज्य बताया । स्त्री को शक्ति स्वरूपा बताया नारी शक्ति महा शक्ति है। कहा कि तुलसी दास जी ने भी लिखा है राखहुवधू पलक की नाई कहा कि तुलसी दास जी कह रहे हैं जिन परिवार में नारी का सम्मान होता है वह परिवार खुशहाल होता है जँहा नारी का सम्मान नहीं होता है उस घर मे हमेशा कलह होती रहती है । उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति जीवन मे आता तो भी वह कुछ लेके आता है और लेके भी जाता है जैसे कर्म करेंगे तो वैसे फल अवश्य मिलेगा कहा कि मनुष्य जीवन बड़े कठिन तप के द्वारा मिला है इसे ऐसा ही न गंवाया जाय । कहा कि आप अपने कर्तव्यों का पालन करें यही जीवन का सार है।
त्रिलोक पति दाता सुखी धाम
अंत मे स्वीकारो मेरे परिणाम प्रभो । त्रिलोक पति दाता सुखी धाम आदि मध्य और अंत तुम्ही हो शब्दांे के साथ अपनी कथा का समापन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, उपजिलाधिकारी धनौरा राजीव राज, नौगांवा अशोक शर्मा अमरोहा अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।