डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैलसा खेल-परिसर में महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के द्वारा आयोजित एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के अन्तरमहाविद्यालय प्रतिस्पर्धा में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम सेमीफाइनल में वर्धमान कॉलेज, बिजनौर और आसरा पीजी कॉलेज बिजनौर के मध्य हुए मुकाबले में वर्द्धमान पीजी कॉलेज, बिजनौर ने विजय प्राप्त की प्राप्त हुआ।
मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल कॉलेज, चंदौसी विजयी
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुलाब सिंह पीजी कॉलेज चांदपुर और मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल कॉलेज चंदौसी के मध्य हुए मुकाबले में मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल कॉलेज, चंदौसी ने विजय प्राप्त की। अंतिम और फाइनल मुकाबला वर्धमान पीजी कॉलेज बिजनौर और मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल कॉलेज, चंदौसी के मध्य हुआ। एक तरफा हुए मुकाबले में मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल कॉलेज, चंदौसी विजयी रहा। और उसने अंतर महाविद्यालय विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की। जबकि उप विजेता की ट्रॉफी वर्धमान पीजी कॉलेज बिजनौर ने प्राप्त की।
‘कबड्डी’ की वर्तमान में प्रासंगिकता समझाई
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मायाशंकर यादव (अपर जिलाधिकारी, अमरोहा) ने जेएस हिंदू पीजी कॉलेज को ‘श्रेष्ठ आयोजनों की भूमि’ बतलाते हुए ‘कबड्डी’ के खेल की वर्तमान में प्रासंगिकता को बताया। आपने खेल के कुशल आयोजन के लिए प्राचार्य समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय मालीवाल अध्यक्ष, प्रबंध समिति ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल भावना के अनुरूप अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर योगेश कुमार जैन, मंत्री, प्रबंध समिति ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा में अनुशासन का बहुत महत्व है। खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य-लाभ को खेल में नियमितता जरूरी
प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य-लाभ के लिए खेल में नियमितता का गुण लाना आवश्यक है। आयोजन समिति के प्रभारी व भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय शाही ने अंतर महाविद्यालय आयोजन को महाविद्यालय के लिए गौरवशाली वताया। आपने सभी शिष्ट विशिष्ट अतिथियों के आगमन के लिए हार्दिक आभार और अभिनंदन व्यक्त किया। मंचासीन सभी अतिथियों को बुके और बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी माया शंकर जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन डॉ. अरविंद कुमार शास्त्री ने बड़ी कुशलता के साथ किया। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने स्पर्धा में डॉ प्रीती वर्मा, साहू राम स्वरूप पीजी कॉलेज, बरेली, को विशेषज्ञ व डॉ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एमजीएम पीजी कॉलेज संभल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। कार्यक्रम में कला संकाय, वाणिज्य संकाय, और विज्ञान संकाय के अधिकांश शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षणेतर कर्मचारियों में भी लगभग सभी उपस्थित रहे।